खेतड़ी [ हर्ष स्वामी ] पुलवामा में शहीद हुए खेतड़ी के श्योराम गुर्जर के घर आज मंगलवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची और शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर से खेतड़ी के टिब्बा गांव पहुंची हेलीपैड के पास राजीव सिंह शेखावत, इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर, पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, बबलू अवाना, प्रेम सिंह बाजौर, राजेश बाबल, डॉक्टर सुरेंद्र अहलावत ने राजे का स्वागत किया। उसके बाद गाड़ियों के काफिले के साथ राजे शहीद के घर पहुंची और शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राजे कुछ देर तक परिजनों से मिली शहीद के भाई रूपचंद व रघुवीर से मिलकर कुशलक्षेम पूछी तथा शहीद के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी ली और परिजनों को ढांढस बंधाया की केंद्र सरकार पूर्ण रूप से शहीदों के साथ है उनके बलिदान का बदला भारत सरकार जरूर लेगी।
-वीरांगना से कि 10 मिनट तक बात
वसुंधरा राजे शहीद के परिजनों से मिलने के बाद वीरांगना से मिलने पहुंची और लगभग 10 मिनट तक वीरांगना से बात की और आश्वस्त किया कि सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ है। मंगलवार सुबह ही वायु सेना द्वारा आतंकियों पर हमला करने की बात भी राजे ने वीरांगना को बताई तो वीरांगनाओं ने भी कहा कि सरकार पर हमें पूरा भरोसा है शहीद परिवारों को अवश्य ही न्याय मिलेगा। राजे ने शहीद के बेटे खुशांक को भी गोद में उठाकर दुलार किया।
-शहीद के परिजनों ने करवाया समस्या से अवगत
शहीद श्योराम गुर्जर के भाई रूपचंद व रघुवीर ने वसुंधरा राजे को बताया कि उनमें से एक भाई फौज में ही नौकरी कर रहा है तथा एक भाई घर पर है। पिता की मृत्यु हो चुकी है ऐसे में वीरांगना के सामने हालातों से लड़ने की समस्या खड़ी हो गई है बेटा भी छोटा है। ऐसे में राजे ने शहीद के भाइयों को ढांढस बंधाया और कहा कि केंद्र सरकार पूर्ण रूप से उनके साथ है जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी उनको मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर एडिशनल एसपी विरेंद्र कुमार मीणा, विजयपाल, सतीश गजराज, संतोष शर्मा, प्रभु राजोता, रोहतास मणकसास, सरपंच सत्य वीर गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, राजेंद्र हरडीया, राकेश डिब्बा, हवा सिंह गुर्जर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।