झुंझुनूं, राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों का निस्तारण करके त्वरित न्याय उपभोक्ताओं को देने के प्रयास के रूप में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 1 जुलाई सोमवार से प्री-काउंसिल करवाई जायेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत में उपभोक्ताओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के निर्देशन में उपभोक्ताओं और सेवा प्रदाताओं को एक साथ समझाइश टेबल पर बैठा कर आपसी सहमति से प्रकरणों का निस्तारण करवाये जाने के लिए प्री-काउंसिल शुरू की जा रही है। उन्होंने आमजन उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में आकर अपने प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत की भावना से करवा कर त्वरित न्याय पाये।