ताजा खबरसीकर

किसान सम्मान निधि का शुभारंभ 30 को, मुख्यमंत्री करेंगे लाभार्थी किसानों से संवाद

सीकर, जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि किसानों के हित में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर की गई बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना का शुभारंभ 30 जून रविवार को टोंक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में होगा l इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों के लाभार्थी किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम संवाद भी करेंगे ।

उन्होंने बताया कि सीकर संभाग का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12:00 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगा l उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 2 हजार रुपयों की अतिरिक्त धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस प्रकार किसानों को कुल 8 हजार प्रतिवर्ष सम्मान निधि का भुगतान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button