जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में (सरदारशहर विधानसभा को छोड़कर) मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। इस सम्बंध में कलक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में यह पुनरीक्षण हो रहा है जो दिसम्बर तक चलेगा। 13 नवम्बर और 27 नवम्बर को विशेष अभियान की तिथियां रहेंगी। 12 नवम्बर, 26 नवम्बर और 3 दिसम्बर को राजकीय एवं निजी स्कूलों के लिए विशेष शिविर होंगे। 19 नवम्बर को दिव्यांगों के लिए विशेष शिविर होंगे। अभियान के दौरान वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन करने, मोबाइल नंबर जोड़ने की गतिविधियां होंगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव को लेकर कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज के प्रावधानों की जानकारी दी और मीडिया के साथियों से सहयोग की अपील की।