झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल के प्रतियोगियों ने नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि आबूसर स्थित शेखावाटी हस्तशिल्प मेले में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में संस्थान की डांस टीम ने भाग लिया जिसमें शानदार प्रस्तुति देते हुए टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 7100 रुपये नकद व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। बाल विवाह एक अभिशाप है” थीम पर हैप्पी व यशस्वी एण्ड ग्रुप ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर यह उपलब्धि प्राप्त की। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने विजेता टीम के सभी सदस्यों को जीत की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी, नृत्य शिक्षक राम सर व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।