खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

नेशनल में सिल्वर मेडल जीतकर आये राइफल निशानेबाज धनंजय भडिया व कोच का हुआ स्वागत समारोह

पिलानी, पिलानी मे पंचवटी के पास स्थित थार शूटिंग स्पोर्ट्स अकैडमी के युवा राइफल निशानेबाज धनंजय भडिया ने हाल ही मे (एसजीएफआई) 68वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2 से 7 जनवरी के बीच भोपाल मे खेली गई जिसमे राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये इंडिविजुअल सिल्वर मेडल जीतकर आये खिलाडी धनंजय भडिया व अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी का स्वागत करके सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित कोच धर्मेंद्र डूडी ने बताया की यह उपलब्धि धनंजय की कड़ी मेहनत, समर्पण और असाधारण शूटिंग कौशल का प्रमाण है। 2024 मे धनंजय का विभिन्न टूर्नामेंटों में दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन रहा जो

. झुंझुनू जिला स्तरीय मे स्वर्ण पदक जीता।
. राज्य स्तरीय अंडर 14 माउंट आबू में रजत पदक जीता।
. राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 भोपाल में रजत पदक जीता।
. (सीबीएससी)वेस्ट जोन इंदौर मे स्वर्ण पदक जीता।

खिलाड़ी ने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता , कोच व शिक्षकों को दिया। आगामी लक्ष्य प्रतियोगिताओं में कठिन परिश्रम करके शूटिंग खेल मे देश के लिए ओलंपिक में फिर से गोल्ड मेडल जीतना है।

छोटे से गांव बिसनपुरा (जाखोद) के धनंजय के दादा कैप्टन करण सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ने उनको राइफल के खिलौने से खेलने के जुनून से उनके टैलेंट को पहचाना और उनके पिता संदीप भडिया ने पढ़ाई के साथ शूटिंग खेल के गुर सीखने के लिए थार अकादमी में दाखिला दिला दिया । अब वह अपने गांव और राज्य का नाम रोशन करते देखकर बेहद खुश है और उन्हें उम्मीद है कि उनकी उपलब्धि अन्य युवा एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी।

Related Articles

Back to top button