जीवनसर, चांदुसिंह की ढाणी व किढ़वाना के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सूरजगढ़(के के गाँधी) परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाही की मांग की सोमवार सुबह जिला पार्षद सोमवीर लांबा के नेतृत्व में जीवनसर व चांदुसिंह की ढाणी के लोगों ने जाखोद पंचायत से अलग कर भावठड़ी व महपालवास पंचायतों में जोड़ने का विरोध जताया। जिला पार्षद ने बताया की राजनीतिक द्वेष्ता के चलते यह कार्यवाही की गई है। परिसीमन जनता की सुविधा को देखते हुए किया जाता है लेकिन यहां तो राजनीतिक द्वेषता के चलते ग्रामीणों को दुविधा में डाल दिया। उन्होंने बताया जीवनसर की दूरी भावठड़ी से सड़क द्वारा 13 किलोमीटर पड़ती है वही चांदू सिंह की ढाणी की दूरी महपालवास से 6 किलोमीटर पड़ती है। 2011 की जनगणना के अनुसार जाखोद ग्राम पंचायत की जनसंख्या 7524 है। ग्रामीणों ने 3 जुलाई को विकास अधिकारी सूरजगढ़ को भुडनपुरा पंचायत बनाने का आवेदन किया था। वही किढ़वाना के लोगों ने ग्राम पंचायत को सिंघाना पंचायत समिति में जोड़ने का विरोध किया। किढ़वाना के लोगों का कहना है हमारी पंचायत सूरजगढ़ से मात्र 10 किलोमीटर है ओर सिंघाड से 20 किलोमीटर पड़ती है। जिला पार्षद सोमबीर लांबा ने कहा कि जीवनसर गांव राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज नहीं है। अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर दोनों गांवों के सैंकडो लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।