ई उपहार कूपन योजना में लॉटरी से पुरस्कार 27 जुलाई को
राज्य में कृषि विपणन विभाग की ओर से
चूरू, सुजानगढ़ कृषि उपज मंडी के सचिव सलीम मोहम्मद कादरी ने बताया कि राज्य में कृषि विपणन विभाग की ओर से कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से कृषकों के हितार्थ शुरू की गई कृषक उपहार योजना में 27 जुलाई केा सुजानगढ़ कृषि उपज मंडी परिसर में पुरस्कारों का वितरण लॉटरी के माध्यम से शाम चार बजे किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों को मंडी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज विक्रय करने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मंडी समिति के माध्यम से जारी किये गये हैं। ये पुरस्कार कृषकों की ओर से 1 जनवरी 2022 से 30 जून 2022 के मध्य बेची गई फसल की विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भूगतान पर जारी कूपन के आधार पर लॉटरी के माध्यम से दिए जायेंगे। विक्रीत कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क उपहार कूपन मंडी समिति की ओर से जारी किया गया है। इस योजना में मण्डी स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए देय होगा। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 20 हजार रुपए देय है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2.50 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1.50 लाख रुपए एवं तृतीय पुरस्कार एक लाख रुपए होगा। उन्होंने बताया कि मण्डी स्तर पर कृषक उपहार योजना की ड्रा लॉटरी निकालने के लिए तीन सदस्यीय समिति जिसके अध्यक्ष संबंधित मण्डी समिति के प्रशासक, अध्यक्ष, सदस्य सचिव, सम्बन्धित मण्डी समिति के मण्डी सचिव एवं संयुक्त या उप निदेशक खण्ड स्तर सदस्य होंगे, जिसका गठन राज्य सरकार की ओर से किया गया है। उन्होंने सभी व्यापारियों व किसानों से 27 जुलाई को शाम चार बजे कृषि उपज मण्डी कार्यालय के बैठक हॉल में पहुंचने की अपील की है।