ताजा खबरसीकर

प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के लिए विरोध

मेहसाना बठिंडा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना

सीकर, [राकेश स्वामी ] मेहसाना बठिंडा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना के विरोध में आज सीकर जिले के बेरी ग्राम में किसानों की एक सभा आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय खेती बचाओ संघ के सदस्य राकेश नेहरा गुंगारा, गुलाब धिँवा, नेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पुनिया व जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय सदस्य कैलाश यादव ने संबोधन किया । राष्ट्रीय खेती बचाओ संघ के सदस्य व भाजपा दादिया मण्डल अध्यक्ष राकेश नेहरा गूंगारा ने किसानों को संगठित हो कर कंपनी की दमनकारी नीतियों का विरोध करने हेतु आग्रह किया तथा बताया कि हम भी चाहते हैं कि देश विकास के पथ पर आगे बढ़े और यह जो गैस पाइपलाइन जा रही है यह विकास के लिए ही है,लेकिन ऐसा विकास भी नहीं चाहते जिससे किसान की आने वाली नस्ल बर्बाद हो जाए ।कंपनी के लोग किसानों से झूठ बोलकर बगैर कोई मुआवजा दिए उनकी खेती का अधिग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने पुरजोर से कहा कि जब तक किसान को उसकी जमीन का और जमीन पर फसल का उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक हम लाइन को नहीं जाने देंगे व इस संघर्ष में हर किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं। नेशनल यूथ अवॉर्डी सुधेश पूनिया ने कहा कहा कि डीएलसी दर सरकार द्वारा निर्धारित एक मिनिमम राशि होती है जिससे कोई किसान के साथ उसकी जमीन का धोखे से कम पैसे में रजिस्ट्री ना करवा ले | यह मार्केट वैल्यू और डीएलसी में रात दिन का फर्क होता है। इसलिए कंपनी किसानो को भ्रमित कर रही है की डीएलसी और बाजार मूल्य एक ही चीज है| खेत किसान की व्यक्तिगत सम्पति होती है, कंपनी बिना मुआवजा दिये उसपर किसान को डरा कर काम नहीं कर सकती । राष्ट्रीय खेती बचाओ संघ के सदस्य गुलाब चंद ने कहा की यह कंपनी सभी किसानों को आपस में लड़ाने के लिए हरगांव से कुछ लोगों को अतिरिक्त पैसा देकर किसानों को भ्रमित करवाया जाता है और कोई बात होने पर किसान को किसान से ही लड़ाने का कार्य करवाया जाता है इन सब से हम सबको बचना है। साथ ही हमको कंधे से कंधा मिलाकर एक साथ इस लड़ाई को लड़ना है ।जीत निश्चित हम किसानों की होगी ।वही हम लोगों को भ्रमित करते हैं कि प्रशासन कंपनी के साथ है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है प्रशासन हर किसान की खेती के साथ खड़ा है ।जय किसान आंदोलन से जुड़े राष्ट्रीय सदस्य कैलाश यादव ने कहा कि हम बसावा में जो जमीन अधिग्रहण जो कंपनी ने किया उसमें भी किसानों के साथ छलावा किया गया था और उनको उचित मुआवजा मिले इसकी लड़ाई हम पिछले 10 साल से लड़ रहे हैं, और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आप की लड़ाई में जय किसान आंदोलन के सभी राष्ट्रीय लेवल के कार्यकर्ता आपके साथ हैं और साथ ही आप सबको मैं यह आश्वासन देता हूं कि इस मुद्दे को हम राष्ट्रीय लेवल तक ले जाने का प्रयास करेंगे ।मंच का संचालन सांवरमल सुन्डा ने किया और लोगों से अपील की कि हम सबको एकजुटता के साथ इस कंपनी के कार्य को तब तक रोके रखना है जब तक हमें हमारा उचित मुआवजा नहीं मिल जाता । इस मौके पर बेरी, तारपुरा, गुंगारा, बासवा व टोडी गांव के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे |

Related Articles

Back to top button