मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
बुहाना, आज अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से उपखंड के ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का 30000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देने,बंटाईदारों व मंदिरमाफी की कृषि भूमि पर काबिज प्रभावित किसानों को भी मुआवजा देने,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमित किसानों को बीमा क्लेम देने के लिए बीमा कंपनियों को बाध्य करने,वरिष्ठ किसानों को ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से मिलने वाले ऋण में लागु जीवन सहकार सुरक्षा बीमा की तिगुनी प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने व किसानों के बैंक ऋणों में ब्याज माफ करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड हरी सिंह वेदी,कामरेड रामलाल कुमावत, विक्रम यादव,कामरेड रामचंद्र नेहरा,सुरेश यादव, कामरेड जसवीर सिंह नेहरा,घीसाराम यादव, रामचंद्र नेहरा, सुबेदार सिंह यादव, नरेंद्र यादव, कमलाकांत आदि ने संबोधित किया । इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।