कैरियर पॉइंट के झुंझुनू स्टडी सेंटर का हुआ उद्धघाटन
झुंझुनू, गुढ़ा रोड पर चंद्रपुरा स्टैंड स्थित डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के प्रागण में कैरियर पॉइंट के झुंझुनू स्टडी सेंटर का उद्धघाटन रविवार को किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए जय नारयण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व उपकुलपति डॉ लोकेश सिंह शेखावत ने कहा की झुंझुनू जिला स्कूली शिक्षा , कॉलेज शिक्षा में सदैव अग्रणी रहा है। इस संस्थान के खुलने से कोचिंग क्षेत्र में भी झुंझुनू जिला नई उचाईओं को छुएगा व अभिभावकों की चिंता का समाधान करेगा। अभिभावकों को अपने बच्चों को कोचिंग शिक्षा दिलाने के लिए देश और प्रदेश के अन्य शहरो में जाने की आवश्यकता नही होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र मंडीवाल ने बताया की इस सेंटर पर कोटा जैसे शहरो से प्रशिक्षित फैकल्टी होगी जो झुंझुनू के विधार्थियों को कोटा के स्तर का अध्यन करवाएगी। इस सेंटर पर सैनिकों , पूर्व सैनिको , केंद्रीय पुलिस संस्थानों व राज्य पोलिसकर्मियों के बच्चों को टूशन फीस में 30 प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मेधावी छात्र छात्राओं को CP -SAT व बोर्ड के प्रतिशत के आधार पर 10 -90 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। एकल बालिका व एकल अभिभावक परिवार के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर राजेश मंडीवाल ने बताया की झुंझुनू में स्टडी सेंटर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करना जिले की अभिभावकों के कोचिंग शिक्षा के लिए भटकाव को रोकना है। यहाँ स्कूल की शिक्षा के साथ साथ ही स्कूल के वातावरण में ही NEET व JEE की तैयारी करवाई जाएगी।
राजस्थान प्रदेश प्रधान संघ के प्रदेशअध्यक्ष एवं नवलगढ़ के प्रधान दिनेश सुंडा ने कहाँ की झुंझुनू जिला भी निकट भविष्य में कोटा के जैसा ही शिक्षा हब बनेगा। यहाँ के अभिभवाकों और बच्चों को घर छोड़कर दूर जाने की आवयश्कता नहीं होगी वे स्वस्थ और खुले वातावरण में उच्च स्तर की शिक्षा झुंझुनू में ही प्राप्त कर सकेंगे। डाइट प्राचार्य अमीचंद मूंड ने कहाँ की इस तरह के उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के संस्थानों से जिले के अन्य संस्थानों का शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा जो जिले के लिए बहुत गर्व की बात होगी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मनोज कुमार ढाका ने कहाँ की हमारे जिले के छात्रों का सौभाग्य है की हमारे जिले में भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के केंद्र खुल रहे है। मेट्रो अस्तपताल के निदेशक डॉ पुष्पेन्द्र बुडानिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहाँ की कैरियर पॉइन्ट का स्टडी सेंटर झुंझुनू में खुलने से झुंझुनू के विधार्थियो को NEET व JEE जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।कैरियर पॉइन्ट कोटा के अकादमिक हेड दीपेन्द्र शर्मा ने बताया की कैरियर पॉइंट कोटा गत 30 वर्षों से NEET व JEE की तैयारी करने वाले विद्यार्थोयों का उतकृष्ट परिणाम देता रहा है। यहाँ भी अपने 30 वर्षो के अनुभव और शैक्षणिक गुणवत्ता का लाभ विधार्थियों को प्रदान करेगा। कैरियर पॉइंट के झुंझुनू सेंटर के अकादमिक निदेशक विजय कुमार मूंड ने बताया की यहाँ कक्षा 6 से 10 तक प्री -फाउंडेशन की कक्षायें स्कूली शिक्षा के साथ होंगी ,कक्षा 11 -12 के साथ NEET व JEE की फाउंडेशन कक्षाएं तथा बारहवीं पास विद्यार्थोयों के लिए NEET व JEE की तैयारी करवाई जाएगी। छात्रों को छात्रवृत्ति हेतु प्रवेश पूर्व परीक्षा (CP -SAT ) से गुजरना होगा इसका आयोजन प्रत्येक रविवार को स्टडी सेंटर पर होगा। डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अंनत शर्मा ने स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023 – 2024 में किये जाने वाले नवाचारों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ गणमान्य नागरिक अभिभावक बड़ी संख्या में पधारे।