झुंझुनूताजा खबर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का “वीरधरा शक्ति संगम” विराट पथ संचलन संपन्न , हजारों स्वयंसेवक हुए शामिल

झुंझुनू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झुन्झुनू नगर का ऐतिहासिक पथ संचलन रविवार को दोपहर पश्चात आयोजित किया गया । जिला प्रचार प्रमुख सुभाष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झुंझुनू द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव के रूप में “वीर धरा शक्ति संगम’ विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया है।
संचलन हेतु दोपहर पश्चात 02:15 बजे सेठ मोतीलाल स्टेडियम में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण रखा गया । स्टेडियम से सभी स्वयंसेवकों में वाहिनियों में विभाजित करके घोष के साथ कदमताल करते हुए संचलन प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए केशव आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिपदा उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। प्रतिपदा उत्सव में पावन सान्निध्य पूज्य संत श्री नवरत्न गिरी जी महाराज ( खासोली धाम, चूरु ), महामण्डलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज, मुख्य अतिथि गुलझारीलाल कालेर (निदेशक प्रिंस डिफेंस पब्लिक स्कूल) उपस्थित रहे। प्रतिपदा उत्सव में सभी स्वयंसेवकों एवं उपस्थित समस्त जन समुदाय को बाबूलाल ( प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत ) का बौद्धिक प्राप्त हुआ।

संचलन में नगर के हजारों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शहर के प्रमुख मार्गों से निकले। स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए आमजन द्वारा जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए जहां शहर के अलग – अलग सामाजिक , व्यापारिक व वैचारिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । नगर कार्यवाह पंकज जांगिङ द्वारा सेठ मोतीलाल कॉलेज प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद एवं आमजन का आभार प्रकटीकरण किया गया ।

परम वैभवी भारत होगा, संघ शक्ति का हो विस्तार। गूंज उठे, गूंज उठे भारत मां की जय जयकार।।

इस थीम के साथ संपन्न हुआ प्रतिपदा उत्सव

सदियों बाद करवट बदलते हिंदू समाज में आत्मविश्वास और अधिक प्रबल करने की आवश्यकता है समाज के विराट स्वरूप के दर्शन से जहां सज्जनों को बल मिलता है वही राष्ट्र विभाजक शक्तियां पराभूत होती है अपने क्षेत्र के हिंदू समाज में समरसता एवं एकता उत्पन्न करने हेतु नववर्ष प्रतिपदा उत्सव- 2080 के शुभ अवसर पर विराट पथ संचलन वीर धरा शक्ति संगम का आयोजन किया गया है।

Related Articles

Back to top button