चुरूताजा खबरराजनीति

छह घंटे बिजली देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन

राजस्थान किसान सभा ने डिस्कॉम के एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] छह घंटे बिजली देने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जोधपुर डिस्कॉम के एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया। प्रचंड गर्मी के इस दौर में सैकड़ों किसान धूप में कार्यालय के आगे जमीन पर बैठकर अपना विरोध जताया तथा एक्सईएन भूपेंद्रसिंह को अपनी समस्याएं बताई। किसान सभा के इस प्रदर्शन को देखते हुए रतनगढ़ व छापर पुलिस का जाप्ता भी डिस्कॉम कार्यालय पर तैनात रहा। देर शाम तक तहसीलदार अशोक गोरा, सीआई संजय पूनियां एवं डिस्कॉम के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक सहमति नहीं बनने पर धरना जारी था। उल्लेखनीय रहे कि गत दिनों राजस्थान किसान सभा तहसील इकाई द्वारा बिजली की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के माध्यम से ज्ञापन दिया था। ज्ञापन पर उचित कार्यवाही नहीं होने पर जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय के पास सभा का आयोजन किया, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारासिंह सिधु, महिला प्रदेशाध्यक्ष निशा सिधु, जिला महामंत्री रामकरण चौधरी, तहसील अध्यक्ष कुनणाराम धेतरवाल, सचिव मदनलाल घिंटाला, एडवोकेट रामकुमार मेघवाल, रामनारायण रूलाणिया, तेजपाल गोदारा, छगनलाल चौधरी, अवतारसिंह, सांवरमल प्रजापत, भादरमल भामू मंचस्थ अतिथि थे तथा संचालन मदनलाल घिंटाला ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर बोलते हुए प्रशासन से उनकी समस्या के समाधान की मांग की तथा उसके पश्चात एक्सईएन कार्यालय का घेराव किया तथा एक्सईएन भूपेंद्रसिंह से वार्ता की। लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसान सभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। समाचार लिखे जाने तक किसानों का धरना जारी था। विरोध प्रदर्शन में कुंदनमल धेतरवाल, सांवरमल सहारण, सांवरमल पांडिया, गणेशाराम भाकर, हनुमान भुवाल, रामूराम कलवाणिया, रामचंद्र, बिरबल श्योराण, लालचंद, मोहन भाकर, गोविंदराम पारीक, भंवरलाल पारीक, सुरेश पारीक, दीपाराम भाट, राजकुमार चाकलान, सवाईसिंह, गणेश भाकर, नंदलाल स्वामी, मदनलाल पारीक, रामनिवास पारीक, नौरंगलाल पारीक, ब्रह्मानंद, शंकरलाल, परमेश्वरलाल, भैराराम गोदारा, घींसाराम दहिया सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button