प्रारंभिक शिक्षा बीएल स्कूल बगड़ में आवासीय विद्यालय में हुई
झुंझुनू, राजस्थान में सेवारत चिकित्सक डॉ राम मोहन मीणा ने IAS परिक्षा में 328 रैंक प्राप्त की है तथा अजजा में चतुर्थ रैंक आयी है। सेवारत चिकित्सक एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि डॉ राममोहन मीणा की प्रथम नियुक्ति सूरजगढ़ खंड में जाखोद पीएचसी पर हुई। किसान के बेटे डॉ राम मोहन वक्त के पांबद एवं मेहनती व्यक्तित्व रहें हैं। डॉ राममोहन की प्रारंभिक शिक्षा बीएल स्कूल बगड़ में आवासीय विद्यालय में हुई है। तत्पश्चात एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 2006 बैच से MBBS में प्रवेश लिया। वर्ष 2012 में राजकीय सेवा में पीएचसी जाखोद में कार्यग्रहण किया। वर्ष 2013 में डॉ अंकिता पारीक से वैवाहिक परिणय सूत्र में बंध गए। डॉ अंकिता पारीक राजकीय औषधालय घुमनसर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर वर्ष 2012 से कार्यरत हैं। डॉ अंकिता की मां डॉ सुधा पारीक काली पहाड़ी औषधालय से प्रधान आयुर्वेद चिकित्सक के पद से विगत दिनों सेवानिवृत्त हुए हैं। डॉ राम मोहन सीएचसी इंडाली में कार्यरत रहे। गत वर्ष IAS में 802 रैंक पर चयन हो गया था।तथा हैदराबाद में प्रशिक्षणरत है। इस अवसर पर पिता सुभाष, मां रूक्मणी देवी,भाई रवि,बहन ललिता एवं साथी चिकित्सक डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ कपिल सिहाग, डॉ हरेंद्र ने बधाई दी एवं प्रसन्नता जाहिर की।