जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के दौरान प्राप्त लम्बित परिवादों का तत्काल निस्तारण करने के लिये ऎसी कार्य योजना तैयार करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके और सार्थक परिणाम मिल सकें। उन्होंने न्याय आपके द्वार की अब तक की प्रगति समीक्षा की और कहा कि इस अभियान के तहत मौके पर ही समस्या का समाधान किया जाना चाहिए। वे शुक्रवार को अटल सेवा केन्द्र मेें विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये। उन्होेंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने खाली पड़ी भूमि व खेल मैदानों पर लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण के मामलों को गंभीर बताते हुए कहा कि अतिक्रमणों को तत्काल हटाने की कार्यवाही अमल में लाई जाये। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की सभी योजनाओं के संचालन में अधिकारियों ने पूरी मेहनत के साथ कार्य किया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागडिया एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण में की जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर खेतड़ी उपखंड़ अधिकारी संजय बासू , मलसीसर उपखंड़ अधिकारी अनिता धतरवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष खोलिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनिया, महिला बाल विकास के विप्लव न्यौला सहित सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।