माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से अजमेर में आयोजित मेरिट दीक्षान्त समारोह में प्रिंस स्कूल के तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है। राज्यस्तर पर मेरिट प्राप्त प्रिंस स्कूल की रवीना अग्रवाल, हिमांशु शर्मा एवं भरत चौधरी को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी, बोर्ड चेयरमैन बी.एल. चौधरी एवं बोर्ड सचिव मेघना सिंह ने मेडल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया। राज्यस्तरीय समारोह में तीन विद्यार्थियों के सम्मानित होने पर प्रिंस स्कूल में जश्न का माहौल रहा।