शेखावाटी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स एवं राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के संयुक्त तत्वाधान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं वल्र्ड बैंक की ओर से प्रायोजित टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी ईम्प्रुवमेन्ट फेज तृतीय के तहत रिसर्च मेथोडोलोजी विषय पर एफ.डी.पी कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य अतिथि प्रो. ए.के द्विवेदी द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल कर किया गया। उन्होनें अपने सम्बोधन में टीईक्यूआईपी की तकनीकी महाविद्यालयों में कार्यरत व्याख्यातागणों के तकनीकी स्किल्स डवलप करने की दिशा में होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होनें यह भी बताया कि इस एफ.डी.पी के माध्यम से व्याख्यतागण रिसर्च के क्षेत्र की अनेक बारिकियों के बारे मे जानेगें, जो कि उन तकनीकी पेपर राइटिंग में सहायक होंगे। संस्थान के चेयरमैन रणजीत सिंह ने सभी अतिथियों एवं एक्सपर्ट को साफा पहनाकर स्वागत किया तथा बताया कि आर.टी.यू के अन्तगर्त चलने वाले 125 से अधिक इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में से गिने चुने महाविद्यालयों का ही इस कार्यक्रम के अन्तगर्त चयन हुआ है जिनमें से शेखावाटी गु्रप का चयन होना महाविद्यालय प्रशासन के लिए बहुत ही गर्व की बात है। संस्थान के डायरेक्टर प्रो. के.के. व्यास ने कार्यक्रम रूपरेखा के बारे मेंं बताया।