राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में स्थानीय जेके मोदी राजकीय बालिका विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में स्काउट गाइड, वन विभाग व नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को निबन्ध, भाषण, पोस्टर, मुखोटा बानाओ, परिण्डा सजाओं प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। मुखोटा प्रतियोगिता में अभिरूचि शिविर के छात्र-छात्राओं ने खरगोश, भालू, चीता, शेर, बन्दर, हिरण, तितली, बिल्ली, गिद्ध, हाथी आदि जानवरो के मुखोटे बनाकर इनके संरक्षण का संदेश अन्य छात्र-छात्राओं को दिया। सीओ कालावत ने बताया कि इस अवसर पर सहायक वन अधिकारी बनवारीलाल नेहरा, क्षेत्रिय वन अधिकारी मामचंद ढ़ाका, सीओ गाइड सुभिता गिल ने निर्णायक की भुमिका अदा की। इस दौरान पक्षियों के संरक्षण हेतु एवं ग्रीष्मावकाश में इनकी पानी व्यवस्थार्थ परिण्डा सजाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बहुत ही संुदर कलाकृतियों में परिण्डो को सजाया एवं एक-एक परिण्डा अपने घर पर लगाने का सभी ने निर्णय लिया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट कालावत व सीओ गाइड सुभिता गिल ने सभी छात्र-छात्राओं, स्काउट गाइड व रोवर रेंजर को प्लास्टिक का उपयोग नही करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को जिला पर्यावरण समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। ज्ञात रहे कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर 05 जून को स्थानीय जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पर्यावरण संरक्षण रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें अभिरूचि शिविर के सभी छात्र-छात्राएं भाग लेगे।