सराय में वार्ड 6 के गजानंद पुत्र जीवनराम मेघवाल के के घर दो जून को सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने पर हुए नुकसान को लेकर सुबेदार मेजर बनवारीलाल सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों आर्थिक सहायता देने का जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ऑनलाइन ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों लगी आग में कपड़े, बैड, नगदी,कागजों के दस्तावेज व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। पटवारी को सूचना देने के बाद भी मोके पर नही पहुँचा। पुलिस में रिर्पोट भी दर्ज करवा दी है। गजानंद बीपीएल परिवार से भी जुड़ा है। आग से हुए नुकसान की आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालो के हस्ताक्षर मदनलाल, लालचन्द, रामचन्द्र, सरजित, गोविन्दा राम आदि शामिल थे।