झुंझुनूताजा खबर

ढूकिया के नेतृत्व में प्रभात फेरी का शुभारम्भ

राष्ट्रध्वज के साथ हम अपने जुड़ाव को गहरा करें – ढूकिया

मण्डावा, भारतीय जनता पार्टी का आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मण्डावा शहर मण्डल के श्री गणेश जी महाराज मंदिर से ‘वन्देमातरम्‘ एवं भारत माता की जय घोष के साथ हर घर तिरंगा प्रभात फेरी का भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में प्रभात फेरी का शुभारम्भ होते हुए सुभाषचन्द्र बोस स्मारक तक प्रभात रैली निकाली गई। ढूकिया ने अपील करते हुए कहा कि यह मुहिम तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को गहरा करेगी। 22 जुलाई 1947 को तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रुप में अपनाया गया। हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे है, ‘‘हर घर तिरंगा’ आन्दोलन को मजबूत करें, 13 से 15 अगस्त तक के बीच अपने घरों में तिरंगा फहराएं। यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मोहन लाल सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश धाबाई, रामस्वरुप चौपदार, राधेश्याम सैनी, मिडिया प्रभारी संदीप शर्मा, मण्डल महामंत्री संजय परिहार, अल्पसंख्यक मण्डल मोर्चा अध्यक्ष हनीफ महनसरिया, गोपाल देवड़ा, कैलाश शर्मा, बाबूलाल सैनी, पार्षद संदीप परिहार, सत्यनारायण शर्मा, संजय मील, अंकित शर्मा, सुनील सैनी, शिशुपाल यादव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, संजय जोशी, अब्दुल रहमान, ज्ञानचन्द्र कुमावत, संजय घूंघरवाल, सज्जनलाल सैनी, रामलाल टेलर एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button