झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पीटीईटी परीक्षा 2024: 9 जून को जिले के 28 केंद्रों पर संपन्न होगी

Avertisement

झुंझुनूं , पीटीईटी परीक्षा की तैयारियों को लेकर केंद्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षकों का ब्रीफिंग सत्र गुरुवार को आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुन्झनू में आयोजित किया गया। ब्रीफिंग सत्र में पीटीईटी के जिला समन्वयक एवं आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय झुन्झनू के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र कुमार ने पीटीईटी परीक्षा के संबंध में विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए। जिला समन्वय डॉ सुरेंद्र कुमार ने परीक्षा में बैठक व्यवस्था, परीक्षार्थियों के प्रवेश को लेकर, परीक्षा प्रश्न पत्रों के पैकेट को खोलने से संबंधित, प्रश्न पत्रों को कक्षा कक्ष में वितरण, परीक्षा समाप्ति के पश्चात ओएमआर को शील्ड करना, परीक्षा केदो पर नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए व्यवस्था आदि को लेकर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश जारी किए। अतिरिक्त जिला समन्वयक डॉ. विकास भडिया ने बताया कि परीक्षा प्रश्न पत्र जिला कोष कार्यालय में रखे जाएंगे। परीक्षा प्रश्न पत्रों को केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 28 केंद्रों पर आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं जो परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर परीक्षा समाप्ति तक केन्द्रो का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात ऑब्जर्वर परीक्षा से संबंधित सामग्री को संग्रहण केंद्र आर.आर. मोरारका कॉलेज झुंझुनू में जमा कराया जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुलिसकर्मियों की व्यवस्था रहेगी। परीक्षार्थियों को अपना मूल प्रवेश पत्र और मूल आईडी साथ लेकर आना है इसके अभाव में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी अपना प्रश्न पत्र और कार्बन कॉपी साथ में ले जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button