सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कहते हैं कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नही होती मन मे जज्बा हो तो कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है एक छोटे से गाँव की गोपालपुरा गांव की बेटी ने सरोज पिलानिया ने।सरोज ने 701 अंक लाकर नीट की परीक्षा उतीर्ण करके अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है।सरोज ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए बताया कि इसके लिये 7 से 8 घण्टे नियमित पढ़ाई की उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है।रामनिवास पिलानिया व राधा देवी की पुत्री सरोज ने ओबीसी वर्ग में 549 वीं रेंक व आल इंडिया में 1634 वी रेंक हासिल की है।सरोज शुरू से ही प्रतिभाशाली रही है।उसकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों में भी उत्साह का माहौल है।