ताजा खबरसीकर

वीरांगना छात्रावास एवं शहीद वीरांगना आवास में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

Avertisement

सीकर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने बताया कि सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं व सेवारत सैनिकों के बच्चों के लिए छात्रावास की राज्य सरकार द्वारा रियायती दरों पर सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिन बच्चों की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष तक है एवं नियमित या तीन महीने से अधिक कोचिंग क्लासेज के लिए किसी स्कूल, कॉलेज, या अन्य शिक्षण संस्थान का छात्र है, छात्रावास में प्रवेश प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि शहीद वीरांगनाएं, 50 प्रतिशत से अधिक युद्ध विकलांग सैनिकों की पत्नियां, फिजिकल कैज्यूलिटी एवं पूर्व सैनिकों की विधवाएं जिनके बच्चों की आयु 15 वर्ष से कम हो और सीकर में बच्चों की शिक्षा करवाने के लिए रहना आवश्यक हो उन सभी जरूरतमंदों की जिनका स्वयं या सास-ससुर का सीकर जिला मुख्यालय में कोई घर नहीं है के लिए शहीद वीरांगना आवासीय फ्लेटों में अस्थाई निवास के लिए आवेदन आंमत्रित किये गये है।
उन्होंने बताया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर मय सभी दस्तावेजों के कार्यालय में जमा करवायें। आवास में प्रवेश प्राप्त हुए आवेदनों की जांच एवं निर्धारित वरियता के आधार पर निदेशक सैनिक कल्याण विभाग, जयपुर द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी छात्रावास के टेलिफोन नम्बर 01572-248037 व मोबाईल नम्बर 9530169792 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button