नाकाबंदी के दौरान रतननगर पुलिस की कार्रवाई
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की रतननगर पुलिस ने एक कार से दो किला अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रतननगर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।रतननगर थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने रतननगर तिराहे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान रामगढ़ की ओर से आ रही कार को रूकवाया। ड्राइवर से पूछताछ करने पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक थैले से दो किला अफीम बरामद हुई। पुलिस ने अफीम और कार जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अफीम को वह नोखा के मुकाम से लेकर आये थे। अफीम की बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपए है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह कर रहे है। पुलिस दोनों तस्करों को आज कोर्ट में पेश करेगी।