Breaking Liveअजब गजबझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू में फिर से धरती से निकलने लगे बुलबुले, रहस्य गहराया

Avertisement

झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ पर जाँच कर जा चुकी है जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के मंडावा मोड़ के पास डेढ़ दो महिने पहले धरती से बुलबुल निकले की घटना सामने आयी थी । तब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वही यह मामला समाचारो की सुर्खियों में भी बना जिसके चलते 11 मई 2024 को जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम भी यहाँ पर जाँच के लिए पहुंची थी। इसके साथ ही पी डब्ल्यू डी, पी एच ई डी, भूजल विभाग झुंझुनू नगरपरिषद, झुंझुनू एस डी एम भी मौके पर पहुंची थी। इसके बाद जाँच टीम ने यहाँ पर खुदाई करवाई और धरती की अलग अलग गहराई से जाँच के लिए मिट्टी के नमूने और विभागों की रिपोर्ट भी अपने साथ ले गई थी। भूजल विभाग से पता चला की अभी तक इस मामले में उनके पास जाँच के संबंध में कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन इसी स्थान पर धरती आज फिर से बुलबुले उगलने लगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सामाजिक कार्यकर्त्ता सीताराम जब इधर से गुजर रहे थे तो दोपहर लगभग दो बजे के आस पास उनको यह बुलबुले निकलते हुए दिखाई दिए और उनके द्वारा इस का वीडियो भी बनाया गया। पूर्व में जब यह घटना सामने आई थी तो अन्य जिलों में घटित हुई घटनाओं से जोड़कर भी सोशल मीडिया पर बातें लिखी जा रही थी। रास्ते से आने जाने वाले लोग यहां पर रूककर वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर डालने लगे थे। वही उस समय यह पूरा मामला समाचारो की सुर्खियों में भी खूब छाया रहा जिसके चलते जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम को भी यहाँ पर जाँच के लिए भेजा गया था। उसके बाद से यह मामला शांत पड़ा था लेकिन आज फिर से उसी स्थान पर जब फिर से बुलबुले निकलने लगे तो एक बार फिर से यह मामला चर्चा में आते हुए और रहस्य्मयी हो गया है। अब देखने वाली बात है कि जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम इस पुरे मामले पर क्या खुलासा करती है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button