जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने वीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक,
राजस्व, आवश्यक सेवाओं व वृक्षारोपण अभियान सहित बिन्दुओं पर की चर्चा, दिए निर्देश,
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, उपखंड अधिकारी बिजेन्द्र सिंह सहित अधिकारी रहे मौजूद,
जिला कलक्टर ने कहा- अधिकारी फील्ड निरीक्षण करें और आंधी-अंधड़ के दौरान पेयजल व बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतों को करें दुरूस्त
चूरू,जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में वीसी के जरिए जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक सेवाओं व राजस्व मामलों को लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आंधी व बारिश के दौरान जिले के सभी उपखंड क्षेत्रों में बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित होने की घटनाओं की जांच करें तथा यथाशीघ्र निस्तारण करें। बिजली तारों के टूटने व खंभों के गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित होना स्वाभाविक घटना है। ऎसी घटना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर दुरूस्त करते हुए आपूर्ति व्यवस्था को यथाशीघ्र सुचारू किया जाए। पाइपलाइन के डेमेज होने तथा बिजली आपूर्ति बाधित होने से पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो सकती हैं। इसलिए अधिकारी फील्ड में रहें और इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर तुरंत निराकरण करें। इसी के साथ आवश्यकतानुसार वैकल्पिक तौर पर टैंकर, स्थानीय जल संरचनाओं व ट्यूबवेल आदि से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि गर्मियों के दौरान किए गए चिकित्सा इंतजाम यथावत रखें तथा मौसमी बीमारियों की घटनाओं के बढ़ने की आशंका को देखते हुए पूर्व तैयारी रखें। जिला कलक्टर सत्यानी ने राजस्व, अतिक्रमण व कनवर्जन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी प्रकरणों की समुचित जांच करें तथा पेंडेंसी समाप्त करें। प्रकरणों की जांच व कार्यवाही के साथ सूचनाएं भेजें। इसी प्रकार म्यूटेशन के मामलों में देखें कि 30 दिन से अधिक म्यूटेशन के प्रकरण लंबित न रहें। रेवेन्यू कोर्ट में तामील को प्राथमिकता से देखें तथा तामीली की वजह से पेंडिंग प्रकरणों की जांच करते हुए रजिस्टर्ड करवाते हुए तामील करें।
उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों की जांच करें तथा बिना कनवर्जन के कॉलोनी विकसित होने पर समुचित कार्यवाही करें। सम्पर्क पोर्टल व जन सुनवाई में प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करें। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का समुचित निस्तारण हो ताकि फरियादी को अनावश्यक परेशानी न हो व उन्हें जिला स्तरीय जन सुनवाई तक न पहुंचना पड़े।
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने सघन वृक्षारोपण अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन वृक्षारोपण अभियान को लेकर अत्यंत गंभीर है। प्रशासन का प्रयास है कि एक व्यक्ति एक पौधा लगाए व पौधे की देखभाल करे। हमारा लक्ष्य है कि जन सहभागिता से अधिकतम पौधरोपण हो व पौधों की समुचित देखभाल हो।
उन्होंने बताया कि चारदीवारी वाली जगहों पर 200 पौधे लगाए जाने पर 1 महानरेगा कर्मचारी लगाए जाने का प्रावधान है। इसलिए पौधरोपण के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। आमजन को प्रेरित करें व सड़क किनारे अधिकतम पौधरोपण किया जाए। कोशिश करें कि पहली बारिश के साथ ही पौधरोपण हो। पौधरोपण के लिए पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें व नियमित मॉनीटरिंग करें।
इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीएफओ भवानी सिंह, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एसीईओ दुर्गा ढाका, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, एपीआरओ मनीष कुमार, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, वाटरशेड एसई महेन्द्र सूरा, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, एक्सईएन हरिराम माहिच, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, सीडीपीओ शिवराज सिंह सहित ब्लॉक स्तर से उपखंड अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिए जुड़े रहे।