चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग एवं पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला कलक्ट्रेट के पास अम्बेडकर सर्किल से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने रैली में उपस्थित बच्चों, अधिकारियों तथा आमजन को सड़क नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता सबसे महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष सड़क हादसों में बड़ी संख्या में लोग काल का ग्रास बन जाते हैं। यह आंकड़ा भयावह है और हमें इसकी रोकथाम की दिशा में प्रयास करने चाहिए। सड़क नियमों का उल्लंघन करने तथा लापरवाही बरतने वाले व्यक्ति न केवल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, अपितु सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालकों एवं व्यक्तियों के लिए भी खतरनाक साबित होते हैं।
इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ओमसिंह शेखावत ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और बताया कि 17 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शहर के प्रमुख स्थानों पर पीयूसी, बीमा, स्पीड गर्वनर, फिटनेस, नंबर प्लेट, हेलमेट व ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जाँच आदि कार्यवाही की जाएगी। शिक्षण संस्थाओं में निबंध, कहानी व वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, एएसपी देवानंद, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, लेखाधिकारी नंदलाल सिंह, परिवहन निरीक्षक सुरेश बिश्नोई, मनोज स्वामी, कोतवाल महेंद्र कुमार, भंवरलाल, भवानी सिंह, कमल किशोर, विकास कुमार, ऑटो यूनियन अध्यक्ष असगर खान सहित पुलिसकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।