पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रशासन व न्याय विभाग की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि इस कायरता पूर्ण कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि हमले में शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। जवानों के शौर्य को नमन, जिन्होंने आतंकवाद से लोहा लेते हुए अपने जीवन की आहूति दी। इस अवसर पर सीजेएम विजय सिंह माहवर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल सहित जिला प्रशासन व न्याय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्तागण उपस्थित थे।