झुंझुनूताजा खबर

पुलवामा हमले के बाद झुुंझुनूं की जनता में रोष

गुरूवार को जम्मु कश्मीर के पुलवामा में हुये आंतकी हमले के बाद से पूरे देश में रोष व्याप्त है। हर कोई बदला लेने की बात कर रहा है। शहर में आज शक्रवार को जगह जगह हमले में शहीद हुये सैनिको को भावपूर्ण श्रृद्धांजली अर्पित की गई। हमले के बाद लोगो की प्रतिक्रिया भी सामने आने लग गई है।
इनका कहना है –
बरकत अली गहलोत निदेशक स्टार एकेडमी संस्थान झुंझुनूं
स्टार एकेडमी परिवार इस हमले की निंदा करता है। ऐसी घटना से पूरा देश में रोष व्याप्त है । ऐसी घटना के बाद सरकार को बदल देना चाहिए। इस घटना के बाद पूरे देश की जनता एक हेै सरकार को बदला लेना चाहिए।
इनका कहना है –
पूर्व सैनिक परिवार के संचालक कैप्टन मोहनलाल
कल जो शहीद हुए है ये हमारी सरकार की सबसे बडी विफलता है प्रधानमंत्री मोदी का 56 इंच का सीना कहा गया क्यो हमारे देश को विदेश निती में पिटवा रहे है।
इनका कहना है –
कांग्रेस नेता एमडी चोपदार
एक के बदले 10 सर लाने वाले प्रधानमंत्री इस मामले में चुपी क्यो साधे बैठे है । घटना को लेकर देश की जनता में भारी रोष व्याप्त है। इस मामले में प्रधानमंत्री को कडी से कडी कारवाई करनी चाहिए। देश की जनता उनके साथ।
इनका कहना है –
राजेश रेवाड निदेशक आर आर हॉस्पिटल
देश के लिए बडी दुख की घटना है । इस घटना की कडी निंदा करते है । एक्शन का समय है सरकार को एक्शन लेना चाहिए।
इनका कहना है –
मनरूप मांठ समाजसेवी
देश के लिए बहुत बडी घटना है, मै इसकी निंदा करता हुं, प्रधानमंत्री को एक्शन लेना चाहिए इनको मुंहतोड जवाब देना चाहिए
इनका कहना है –
जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया
बहुत दर्दनाक हादसा था। पूरा देश शहीदो के परिवार के साथ खडा है। शहीदो की शहादत को व्यर्थ नही जाने देना चाहिए सरकार को कठोर
कदम उठाना चाहिए। हर हाल में एक्शन लेना चाहिए।
इनका कहना है –
डॉ. हरिसिंह गोदारा भाजपा नेता
पुलवामा में हुआ आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय घटना है, हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानो को हम भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित
करते है व घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button