जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया
सीकर, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित 10 जुलाई (रविवार) को सीकर आएंगे। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि राज्यपाल पुरोहित 10 जुलाई (रविवार) को दोपहर 1ः30 बजे खाटूश्यामजी पहुंचेंगे जहां खाटूश्याम मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित खाटूश्यामजी से रवाना होकर दोपहर 2ः45 बजे जीणमाता मंदिर पहुंचेंगे तथा दोपहर 04ः15 बजे नरसिंह मंदिर खण्ड़ेला पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि राज्यपाल पुरोहित सायं 05ः45 बजे शांकभरी माता मंदिर पहुंचेंगे जहां मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सीकर में करेंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्यपाल 11 जुलाई सोमवार को प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस सीकर से प्रस्थान कर 10 बजे सालासर मंदिर पहुंचेंगे जहां मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित प्रातः 11 बजे सालासर से राजभवन जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।