अपराधचुरूताजा खबर

पूर्व मंत्री के घर पर चोरों ने किये हाथ साफ

पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल

सुजानगढ़, सुजानगढ़ के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल के घर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। इस वारदात में लाखों के कीमती व अन्य सामान के नुकसान का अंदेशा है। पुलिस को इस सम्बंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है कि कितनी चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार तत्कालीन भाजपा सरकार में खनिज राज्य मंत्री रह चुके खेमाराम मेघवाल के सूने पड़े घर में चोरों ने हाथ साफ कर कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने घर के ताले तोडक़र आलमारी आदि को तोड़ दिया और घर का सारा सामान बिखेर दिया। गुरूवार दोपहर बाद जब खेमाराम मेघवाल का भतीजा घर संभालने गया तब मामले का खुलासा हुआ। खेमाराम मेघवाल के भाई पूसाराम मेघवाल ने बताया कि एक दिन पहले ही घर के सब लोग गांव गये थे। जिसके बाद गुरूवार को दोपहर में मेरा बेटा राकेश जब घर संभालने गया, तो वह उपर के कम्प्यूटर रूम में चला गया। कुछ देर बाद जब वह नीचे आया, तो देखा की चौक के हॉल का ताला टूटा हुआ पड़ा था। वहीं राकेश ने परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर डीएपी नरेद्र शर्मा, सीआई सत्येंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर राकेश सांखला आदि मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। चूरू से एफएसएल व एमओवी टीम को सूचना दी गई। जिस पर एफएसएल टीम के प्रभारी कृष्ण कुमार, एमओवी टीम के प्रभारी भीमसिंह मौके पर पहुंचे और फिंगर प्रिंट, फुट प्रिंट, फोटोग्राफ आदि लिये। वहीं सीआई सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को रिपोर्ट मिली है, चोरी गए सामान की सूची नहीं मिली है। वहीं शाम को जयपुर से पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल भी पहुंचे। पूर्व मंत्री ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली तो जयपुर से रवाना होकर आया हूं, कितना सामान चोरी हुआ है, इसकी जानकारी कर रहा हूं।

Related Articles

Back to top button