पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर आज गुरूवार को महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। सब्जी मंडी स्थित बगड़ नागरिक सदन में आयोजित शिविर का उद्घाटन दादूद्वारा के महामंडेलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज ने किया। रक्त संग्रहण हेतु जयपुर एसएमएस अस्पताल की ट्रोमा यूनिट का मंच अध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, संरक्षक सतीश सैनी, योगेंद्र कालीपहाड़ी, सचिव मनोज सैनी, राधेश्याम सैनी, नरेश सैनी, राजेंद्र कुमावत पार्षद सुरेश सैनी व मुकेश सैनी आदि मंच पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। शिविर के दौरान 168 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर में अशोकनगर के सुरेंद्र सैनी ने 27 वीं बार रक्तदान किया तो बेटी नेहा बुंदेला व उसके पिता ओमप्रकाश ने भी रक्तदान किया। मंच अध्यक्ष शास्त्री ने महात्मा फुले व पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेंद्रसिंह कालीपहाड़ी, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष अशोक सैनी, सरंक्षक सतीश सैनी, प्रवक्ता मुकेश सैनी, अंकुर शास्त्री ने भी रक्तदान किया । पूर्व पसस लालचंद सैनी, प्रो.हितेश सैनी, पूनित कटारिया, राकेश शर्मा, रमाकांत शर्मा, आमिर खान, अजय कटारिया, कमलेश फुलवारिया, प्रदीप सैनी, पीरामल बुंदेला, लतीफ कुरैशी, इस्लामपुर के मनीष सैनी आदि ने शिविर में सहयोग किया। शिविर समापन पर मंच की ओर से केक काटकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान सुलताना सरपंच रेखा सैनी, पूर्व उपप्रधान ताराचंद सैनी सहित अनेक रक्तादाता, मंच पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्यजन थे।