झुंझुनू

छापौली में बाँलीबाँल प्रतियोगिता का पूर्व तहसीलदार ने किया शुभारंभ

छापौली की राउमावि के खेल मैदान में बाँलीबाँल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी

छापौली की राउमावि के खैल मैदान में बाँलीबाँल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व तहसीलदार मंगलचन्द सैनी ने किया। समारोह की अध्यक्षता देवेन्द्र शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार व महावीर प्रसाद सैनी उदयपुरवाटी थे। मुख्य अतिथि सैनी ने कहा कि खेल खैलने से खिलाडिय़ों का जीवन स्वस्थ्य रहता है। खेल में हार – जीत से खिलाडिय़ों को निराश नही होना चाहिए । उद्घाटन मैच महाराजा क्लब व छापौली क्लब के बीच खेला गया। जिसमें छापौली क्ल्ब की की टीम विजय रही। विजेता टीम को अतिथियों द्वारा नगद पुरस्कार देकर स्म्मान्ति किया । आयेाजक राजेश सैनी व सुरेन्द्र शेखावत ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दोरान सुरेन्द्र सिंह, मोहित शर्मा, अजय जागिड़, राजेश सैनी, असलम , प्रमोद , रितिक, मिश्रा, वासिम, शाजीद, लोकेश मीणा सहीत गणमान्य लोग मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button