जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे दावेदार सामने आ रहे है। इसी क्रम में सूरजगढ़ से कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने बुधवार को झुंझुनूं में प्रेस वार्ता कर लोकसभा टिकट की दावेदारी जताई है। उन्होंने कहा की वे पार्टी के सच्चे सिपाही है पार्टी उनको टिकट देगी उनके आदेश पर ही वे गांव-गांव जाकर जनता से मिल रहे है। वार्ता में उन्होंने ने कहा की वे 37 साल से कांग्रेस के लिए सच्चे सिपाही के रूप में काम रहे है। आलाकमान से मिले निर्देशानुसार ही वे जनता के बीच में जाकर उनकी सदभावना के अनुरूप काम कर रहे। गांव-गांव जाकर मैंने जनता को अवगत करवाया है की 37 साल से सच्चे सिपाही के रूप में काम किया है। जनता से मिल रहा हुं, कार्यकर्ताओं के साथ उनकी भावना अनरूप काम कर रहा हूं। गांव-गांव से कार्यकर्ता मिलने के लिए आ रहे है जनता की भी यही भावना है की मैं चुनाव लडु़ आौर उनके अनुरूप ही काम कर रहा हुं। उन्होंने ने कहा की जनता से बड़ा कोई चेहरा नहीं होता वहीं टिकट दिलाती वहीं जिताती है। साथ ही पूर्व विधायक ने कहा की वे जहा भी चुनाव लड़े है विकास की दृष्टि गांव-गांव में लागू की है। इस विधानसभा चुनाव में मिली हार पर उन्होंने कहा की कभी-कभी शेर की मौत भी गादड से हो जाती है। ये जरूरी नहीं की मंै हार गया तो जनता मुझे पसंद नही करेगी। पिछली बार जनता के बीच में रहकर मैने काम किया था तो जनता ने मुझे जिताया भी था। इस चुनाव में भी जनता ने मुझे 78 हजार वोट दिये है इसका मतलब ये नहीं होता की इंसान पहाड़ पर चढक़र गिर जाये तो खाट पर से भी गिर जाता है। उसी जनता ने मुझे लगातार पांच बार जिताया भी तो है जिले में एक उम्मीदवार बताये जो लगातार पांच बार जीता हो। हारने का ये मतलब नहीं की जनता उन्हे पंसद नही करती । पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने अपनी हार कारण सट्टे को बताया। उन्होंने कहा की हमारे चुनावी मुद्दो में किसान जो आवारा पशुओ से परेशान है के लिए जिले में एक बड़ी नंदी गौशाला का निर्माण, झुंझुनंू जिला सैनिको का जिला है एक ओर केन्द्रीय विद्यालय जिले को मिले जिससे सैनिको के बच्चो को आसानी हो सके, ब्रॉडगेज का काम जल्द से जल्द पूरा हो, कुम्भाराम योजना का पानी जल्द से जल्द सभी को मिले ये बड़े मुद्दे हमारे चुनावी मुद्दे होंगे।