जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने घंटेल व सोमासी ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों का किया निरीक्षण
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को ग्राम पंचायत घंटेल एवं सोमासी में महानरेगा कार्यों, अमृत सरोवर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस मौके पर कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए तथा स्वीकृत कार्य समय पर शुरू होकर पूरे हों, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि लाभार्थियों को समय पर किश्तों का भुगतान होना चाहिए। उन्होंने विकास अधिकारी से कहा कि वे ब्लॉक के लिए निर्धारित लक्ष्य मार्च तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होेंेने कहा कि अमृत सरोवर कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा भराव क्षेत्र ठीक से विकसित करें ताकि बारिश का पानी अधिक से अधिक संंचित हो सके। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र विकसित किया जाना है। आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति जितनी बेहतर होगी, उतना ही यहां आने वाली महिलाओं, बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। जिला कलक्टर ने महानरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि श्रमिकों की संख्या बढाएं और देखें कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति नरेगा में रोजगार से वंचित नहीं रहे। प्रयास यह रहना चाहिए कि इसमें औसत मजदूरी भी बढे और बेहतर ढंग से काम हो। उन्होंने कच्चे कार्यों में अधिक श्रमिकों को नियोजित करने पर बल दिया। उन्होंने घंटेल में निर्माणाधीन राजीविका कलस्टर भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान चूरू बीडीओ निखिल पोद्दार, तारानगर बीडीओ संत कुमार मीणा, सहायक अभियंता अशोक ढाका, जेटीए गौरव भाटी, ग्राम विकास अधिकारी जनक सिंह, कनिष्ठ सहायक फूलसिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।