सीकरहादसा

राधाकृष्ण शोरूम में अज्ञात कारणों से लगी आग

कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के पास

खंडेला [अरविन्द कुमार] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के पास राधाकृष्ण शोरूम में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिससे शोरूम में रखा सामान जलकर राख हो गया। धटना से करीब 200 मीटर की दूरी पर खड़ी खण्डेला नगरपालिका की दमकल को पहुँचने में 2 धण्टे से ज्यादा का समय लग गया। व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारियों ने अपने फोन बंद कर लिये। जिसपर लोगो ने काफी आक्रोश जताया है। शोरूम में आग लगने की सूचना पर व्यापारियों में हंडकम्प मच गया। शोरूम के पास स्थित दुकानों से व्यापारियों ने अपना सामान निकालना शुरू कर दिया। करीब दो धण्टे बाद रींगस और खाटूश्यामजी से मौके पर पहुँची दमकल ने आग पर काबू पाया। व्यापारी किशन सोनी ने बताया की मेरी ज्वैलरी की दुकान है। दुकान पर काम ज्यादा होने के कारण वो देर रात तक दुकान पर कारीगर के साथ काम कर रहे थे। करीब 12:30 बजे दुकान से घर जा रहे थे। तभी कारीगर ने बोला कि पास वाले राधाकृष्ण शोरूम से धुंआ उठ रहा है। तो पास जाकर देखा तो शोरूम में आग लगी हुई थी। जिसकी सूचना शोरूम मालिक को दी। पुलिस चौकी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उसके बाद वे घर चले गए। फिर करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि आग फिर से लग गयी है। दौड़कर मोके पर पहुँचकर देखा तो शोरूम से आग की लपटें उठ रही थी। स्थानीय नगरपालिका के कर्मचारी हरिसिंह को इसकी सूचना दी गयी। उन्होंने कहा कि में अभी दमकल की व्यवस्था करवाता हुँ। उसके बाद उन्होंने फोन बंद कर लिया। जिससे व्यापारियों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है। इसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष पवन गोयल भी मौके पर पहुँचे। मोके पर श्री श्याम मन्दिर कमेटी खाटुश्याम जी, रींगस रीको, नगर निगम सीकर व रींगस नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुँची। बड़ी मशक्कत के बाद सभी दमकलों और टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। जबकि घटना स्थल से मात्र 200 मीटर दूर खड़ी खंडेला पालिका की दमकल आग पर काबू पाये जाने के बाद मौके पर पहुंची। सूचना पर काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये और खंडेला पालिका कर्मियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

Related Articles

Back to top button