भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा है कि राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है, वह कांग्रेस के मुँह पर एक तमाचा है और सत्य की जीत हुई है। दाधीच शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर कांग्रेस ने देश की जनता और सेना को गुमराह करने का काम किया है। राहुल गाँधी ने सियासी फायदा उठाने के लिए बिना तथ्य व बिना आंकड़े के मोदी सरकार पर आरोप लगाया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस द्वारा दायर की गई सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया तथा दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। दाधीच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कांग्रेस की बहुत बड़ी झूठ की पोल देश की जनता के सामने आई है। कांग्रेस ने सेना और देश की जनता को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ी है। राहुल गाँधी को इस झूठ पर देश की जनता एवं सेना से माफी मांगनी चाहिए और वे तथ्य भी उजागर करें, जहां से उन्हें यह सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के समय किसानों से कर्जा माफ करने की बात कही थी, सत्ता में आते ही उन्होंने अपने ही बयान को बदल दिया। कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ समाधान नहीं है। वह एक वैकल्पिक व्यवस्था हो सकती है। इससे ये जाहिर है कि कांगे्रस की कथनी और करनी में फर्क है, जबकि भाजपा हमेशा वे ही बाते बोलती है जो वो लागू कर सकती है। भाजपा ने अपने शासन काल में ऐसा ही किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यों में साथ देगी और जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की अनदेखी की तो भाजपा इसका पुरजोर विरोध करते हुए जनता की आवाज बनकर खड़ी रहेगी। इस अवसर पर जिला महामंत्री नन्दकिशोर सैनी, जितेंद्र माथुर, प्रकाश दाधीच, राजकपूर माथुर, विश्वनाथ सैनी आदि मौजूद थे।