भीषण गर्मी में परेशान हो रहे मरीज
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग की लापरवाही के चलते लंबे समय से जनरेटर बंद पड़ा है। जनरेटर बंद होने के कारण इस भीषण गर्मी में बिजली जाने पर मरीजों विशेषकर वार्ड में भर्ती रोगियों सहित उनके साथ आने वाले परिजनों हाल बेहाल हो रहा है। राजलदेसर सहित देहात क्षेत्र की करीब करीब दो लाख की आबादी इस सीएचसी पर निर्भर है। प्रतिदिन औसतन 400 से अधिक ओपीडी वाले इस सीएचसी में महीने भर में प्रसव के केस भी बड़ी संख्या में आते हैं।सीएचसी में भर्ती वार्ड के पीछे लाखों रुपए की लागत से लगाया गया जनरेटर पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से खराब होने के कारण नाकारा पड़ा है। अस्पताल में सोमवार सुबह हुई करीब दो घंटे की बिजली कटौती के दौरान मरीजों व उनके साथ आए परिजनों की गर्मी के चलते हालत खराब हो गई।हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से इन्वर्टर आदि की व्यवस्था की गई, लेकिन उससे इतनी राहत नहीं मिल रही। जनरेटर के अभाव में लाइट जाने की स्थिति में दिन में गर्मी के कारण रोगियों को परेशानी होती है। इसी तरह रात को लाइट कटौती होने पर अंधेरा छाया रहता है। वार्ड में भर्ती रोगियों के परिजन पंखी या किताब आदि से हवा करते हैं। रात के समय अंधेरे के कारण परेशानी होती है।
रिपेयर का कोटेशन भेजा हुआ है : प्रभारी
सीएचसी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र वर्मा का कहना है कि जनरेटर रिपेयर का कोटेशन तैयार कर भेजा हुआ है। पहले विधानसभा और अब लोकसभा चुनाव आचार संहिता के कारण देरी हो रही है। आचार संहिता हटने के बाद काम होने की संभावना है।