खाली मटके लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
कहा- 1200 रुपए देकर मंगवाना पड़ रहा निजी टैंकर
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में पेयजल संकट को लेकर महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा है। गांव बास लाल सिंह में पेयजल किल्लत को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने मुख्य चौक पर विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया। साथ ही महिलाओं ने खाली मटके लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 300 घरों की आबादी है करीब एक माह से पानी बिल्कुल भी नहीं आ रहा है। जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग पानी टैंकर से मोल डलवाना पड़ रहा है। जिसके लिए ग्रामीणों को एक हजार 1200 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं भीषण गर्मी में पशुओं को भी पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों को बार-बार अवगत करा चुके मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानी की समस्या हल नहीं हुई तो एक जून से सभी ग्रामीण मिलकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस दौरान सुनील मेहरा, गिरवर सिंह, रामचंद्र नायक, सुरेश मेहरा, वीरेंद्र, शुभकरण, छोटी देवी, भगवानी देवी, शांति देवी, दुर्गा देवी आदि मौजूद रहे।