प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हो रहा है – बबलु चौधरी
झुंझुनू, बगड़ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यलय में आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को मूर्त रूप देने का कार्य किया है। राजस्थान सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए लाखों युवाओं के दर्द को समझा और पेपर लीक जैसे अपराध पर कडाई से कदम बढ़ाए। पेपर लीक के सभी अपराअधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ इस विषय पर एस ओ जी का गठन किया जिसके तहत 60 लोग गिरफ्तार हो चूके हैं। कांग्रेस के शासनकाल में 19 परीक्षाओं का पेपर लीक होने का दर्द झेल चूके लाखों युवाओं को राहत देने के लिए पीछले ढाई महीने में राजस्थान में 11 भर्ती परीक्षाएं हुई जिसमें 4 आरपीएससी के तहत तथा 7 परीक्षाएं कर्मचारी चयन बोर्ड के अंतरगत हुई। जिसमें पूरी परदर्शिता बरती गई। कांग्रेस के शासनकाल में लटकाए गए प्रोजेक्ट ईआरसीपी का काम, हथिनी बैराज या शेखावाटी अंचल में पानी लाने का काम इन पर भाजपा सरकर ने तीव्र गति से कार्य किया। यमुना जल समझौता शेखावाटी के लिए एक बड़ी सौगात है। इसे कहते हैं मोदी की गारंटी की गारंटी। सांसद नरेंद्र कुमार खीच़ड ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार ने पैट्रोल डीजल की कीमतों को कम कर आम जन को राहत देने का कार्य किया है। राजस्थान सरकर ने सरकर गठन होने के साथ ही संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। विधानसभा चुनावों से पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में पैट्रोल डीजल की कीमतों की समीक्षा करने का वादा किया था और आज उस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकर ने पैट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी राहत देकर राजस्थान को सौगात दी है। साथ ही राजस्थान प्रदेश में कीमतों की विसंगतियों को भी सरकर ने दूर किया है। अब राजस्थान के प्रत्येक कोनें में पैट्रोल और डीजल की एक ही कीमत होगी। इससे तेल की कलाबाजारी पर भी रोक लगेगी। सभी डीलरों के हित में भी यह बहुत बड़ा निर्णय होगा। भाजपा नेता बबलु चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में चौतरफा विकास हुआ है। राम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर में धरा 370- 35ए को हटाना, तीन तलाक पर प्रतिबंध, देश की सीमाओं को सैन्य शक्ति से मजबूती प्रदान करने, महिला साशक्तिकरण, किसानों की आय दोगुना करने जैसे अभूतपूर्व कार्य किए हैं जिससे भारत विकासशील देशों की श्रेणी में तीव्र गति से दौड़ने लगा है। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में नारी साशक्तिकरण पर बहुत कार्य हुए हैं। एक समय था जब कोई महिला बैंक से लोन भी नहीं ले सकती थी लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं महिलाओं की गारंटी लेकर लोन उपलब्ध करवा रहे हैं। जिससे महिलाऐं अपने पैरों पर खड़ी हुई है। महिला सुरक्षा एवं उत्थान हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अनेकों कदम उठाए हैं। जिससे भारत की महिलाऐं साशक्त हुई है। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वाएमभर पुरनिया ने कहा कि केंद्र सरकर द्वारा किसानों को 6 हजार रूपये किसान सम्मान निधि के साथ राजस्थान की भजनलाल सरकार भी 2 हजार रूपये दे रही है। यह राज्य सरकार के द्वारा किसानों के हित में एक बड़ा कदम है। भाजपा जिला कोशाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकर ने चीनी व गुड से सेवा शुल्क हटाकर व्यापरियों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा, कुलदीप सिंह कलीपहाड़ी, इंद्राज सैनी, राकेश सहल, ललित जोशी, विकास पुरोहित, बुधराम सैनी, महेश जीनकर, सुमेर कड़वासरा, विजय सैनी, रामनिवास सैनी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, श्रावण सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।