चिकित्सासीकर

रानोली इलाके का युवक नर्सिंग कर्मी के सम्पर्क में था उसे भी क्वॉरेंटाइन किया

सीकर का नर्सिंग कर्मी कोरोना पॉजिटिव

रानोली [राजेश कुमावत] जिले में दो ओर कोरोना पॉजिटिव लोगों की पुष्टि की सूचना के अनुसार दोनों मेल नर्स है । इनमें से एक नवलगढ़ रोड पर वीर तेजा कॉलोनी निवासी नर्सिंग कर्मी एसके अस्पताल में नियुक्त था । यह नर्सिंग कर्मी 3 दिन से सीकर शहर के एक निजी होटल में क्वॉरेंटाइन था । जिसके बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जयपुर रैफर कर दिया गया है । यह नर्सिंग कर्मी मूल रूप से धर्मशाला का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से यह अपने परिवार समेत नवलगढ़ रोड पर ही रहता है । मिली जानकारी के अनुसार दूसरा कोरोना पॉजिटिव कालियावास इलाके का बताया जा रहा है, यह कोरोना पॉजिटिव एसएमएस अस्पताल के वार्ड में कार्यरत था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका वही उपचार शुरू कर दिया गया। सीकर में अब तक कुल 7 मामले सामने आ चुके हैं । इनमें से दो पाटन के 1-1 हमीरपुरा व कालियावास, तीन सीकर शहर के है। सीकर शहर के मोहल्ला कुरेशियान निवासी बुजुर्ग उपचार के बाद ठीक हो चुका है ।
-रानोली इलाके के 31 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन
रानोली इलाके के वैद की ढाणी में युवक सहित पूरे परिवार को क्वारन्टीन में रखा है । जुगल कुमावत मेल नर्स ने बताया कि नर्सिंग कर्मी के सम्पर्क में आए युवक को अखेपुरा में प्रताप इंजीनियरिंग काँलेज में क्वारंटाइन किया गया तथा इनके घर के पास स्थित किराना स्टोर के मालिक को भी परिवार सहित क्वॉरेंटाइन किया गया है। यह युवक सीकर नर्सिंग कर्मी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है, उस नर्सिंगकर्मी के सीधा संपर्क में था। एहतियात के तौर पर रानोली थाना अधिकारी सीआई राजेश की कुमार डुडी तथा चिकित्सा कर्मियों ने मौके पर जाकर परिवार को क्वारन्टीन किया है । फिलहाल उनमें जुकाम-खांसी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं। चिकित्सा कर्मियों ने एहतियात के तौर पर उन्हें बचाव एवं सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button