ताजा खबरशख्सियतसीकर

राजस्थान की बेटी कमल शेखावत ने बढ़ाया मान

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में कमाया नाम

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] देश की सरजमीं से बाहर संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के तहत सूडान में सेवाएं दे रही प्रदेश की बेटी ने राजस्थान का मान बढ़ाया है। राजस्थान पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी कमल शेखावत को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित गया है। दो दिन पहले दक्षिण सूडान के जुबा में पदक परेड में उन्हें सम्मानित किया गया। शेखावत के साथ 4 अन्य महिला अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।
-राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ की रहने वाली हैं कमल
मूलतया राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के रलावता बासड़ी गांव निवासी कमल शेखावत 1998 बैच की आरपीएस अधिकारी हैं। वे इसी वर्ष अप्रैल माह में इस मिशन में शामिल हुईं थी। जयपुर की महारानी कॉलेज से बीए ऑनर्स (इकोनॉमिक्स) करने के बाद शेखावत ने राजस्थान विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में एमए किया। उसके बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुटीं और पुलिस सेवा के लिए चुनी गईं। यह सूचना दांतारामगढ़ इलाके के बासड़ी खुर्द पहुंची तो शेखावत के परिवार व गांव वालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और गांव में मंगल गीत गाए गए तथा मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

Related Articles

Back to top button