राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ झुंझुनूं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गुढ़ागौडज़ी में कार्यरत महिला चिकित्सक डा. अनिता केे एपीओं आदेश निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि गुढ़ागौडजी कस्बे में सीएचसी में कार्यरत डा. अनिता ने रंजिला मेघवाल का प्रसव करवाया था। जहां से रक्त स्त्राव होने पर राजकीय बीडीके अस्पताल में रैफर कर दिया था। बीडीके से प्रसुता को जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां प्रसुता ने जयपुर पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं चकित्सक संघ ने बिना किसी जांच के चिकित्सक को एपीओं करने का आरोप लगाया है। वहीं चिकित्सक संघ ने मामले को लेकर विशेषज्ञ से जांच की मांग की है। डॉ अनिता ने कहा कि कुछ राजनेताओं ने बेवजह मामले को तूल दिया है। वहीं डॉ अनिता ने बताया कि वह ईमानदारी से अपना काम करती आई है और प्रसुता रंजिला मेघवाल की डिलवरी के दौरान बहुत कोशिश कि थी लेकिन प्रसव ज्यादा होने पर मुख्यालय पर रैफर कर दिया था वहां डॉक्टरो को फोन करके कहा कि एक सीरियस कैस है उसे देख लेना। लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने बहुत कोशिश की लेकिन प्रसव रंजिला मेघवाल कि हालात ज्यादा नाजुक होने पर जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहा प्रसुता रंजिला बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।