पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पूण्यतिथि जिला मुख्यालय स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में जिलाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर राजीव गांधी और इक्कीसवी शताब्दी विषय पर संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुयें जिलाध्यक्ष डा. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राजीव गांधी सूचना क्रांति के जनक थे। उन्होनें यूवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान का अधिकार, पंचायतीराज का सशक्तिकरण, महिलाओं को राजनीति में भागीदारी सहित अनेक ऐसे कार्य किये। जिसके कारण इक्कीसवीं सताब्दी में भारत विश्व के अग्रणी देशों में गिना जाता है। उन्होनें गांधी की शहादत को नमन करते हुये उपस्थित जन का आह्वान किया कि वे गांधी के बताए हुये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे। इस अवसर पर राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला महामंत्री खलील बुडाना, जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यरेलाल ढूकिया, ताराचन्द गुप्ता, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, झुन्झुनूं ब्लॉक अध्यक्ष तैयब अली, मोहरसिंह सोलाना, विद्याधर बुडानियां, महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिमला बेनिवाल, शारदा ढाका, पिंकी धूपिया, खेतड़ी ब्लॉक अध्यक्ष गोकुलचन्द सैनी, ग्यारसीलाल, एमडी चाोपदार, दयानन्द ढूकिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थें। कार्यक्रम के अन्त में दो मिनट का मौन रखा गया।