
झुंझुनू, पशुपालन विभाग में पशुधन निरीक्षक,पशुधन प्रसार अधिकारी के खिलाफ विभागीय दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में 10 मार्च 2025,सोमवार को राजस्थान विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रदेश सयुक्त मंत्री अनिल बाडेटिया ने बताया कि वर्तमान में पशुपालन विभाग द्वारा द्वेषता पूर्वक कार्मिकों को 5से 10 मिनिट की लेट होने पर ही बिना किसी सुनवाई के ही निलंबित करने की दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि जिले के समस्त पशु चिकित्सा कर्मचारी जयपुर के लिए कूच करेंगे।अखिल राजस्थान राज्य सयुक्त कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष गुमानसिंह ने बताया कि संपूर्ण जिले से 6 बसों के द्वारा सुबह 4.30 बजे जिले के समस्त पशु चिकित्सा कार्मिक पशुधन निरीक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी जो 420की संख्या में है विधानसभा घेराव के लिए जयपुर कूच करेंगे ।