चुरूताजा खबर

योग महोत्सव में सम्मानित होंगे चूरू के राजेश

चूरू, आयंगर योग चिकित्सा प्रशिक्षक चूरू के योगाचार्य राजेश सैनी को राज्यस्तरीय योग महोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 21 फरवरी को होने वाले योग महोत्सव में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। चूरू के निवासी राजेश योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के साथ एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति में सिद्धहस्त हैं। उनके जयपुर मानसरोवर एवं उदयपुर में स्थित शांति योग संस्थान में प्रतिदिन सैकड़ों साधक योग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए गत वर्ष उन्हें राज्य स्तरीय योग विभूति सम्मान से नवाजा गया था। सैनी ने इस सम्मान का श्रेय अपने पूरे परिवार को दिया है। उनकी पत्नी एवं माता पिता सहित पूरा परिवार योग के माध्यम से समाज को निरोग बनाने के अभियान में संलग्न है।

पलक झपकते दूर कर दिया दर्द –
योगाचार्य राजेश सैनी जिस आयंगर योग चिकित्सा पद्धति के महारथी हैं उसमें शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द सहित असाध्य रोगों की ठीक करने की क्षमता है। उनकी चिकित्सा से लाभ प्राप्त कर चुके चूरू के रामलाल वर्मा ने बताया कि असाध्य कमर दर्द के कारण उनको हमेशा झुक के चलना पड़ता था। एक दिन संयोग से योगाचार्य राजेश से मिलना हुआ। बातों बातों में उन्होंने कमर दर्द का जिक्र किया तब राजेश ने ऑनस्पॉट योग पद्धति का प्रयोग कर उनका दर्द चुटकियों में निवारण कर दिया। इसी तरह के अनुभव राजेश के शांति योग संस्थान में आने वाले अनेक योग साधकों को हुए हैं।

Related Articles

Back to top button