झुंझुनूताजा खबर

2077 अपात्र राशन कार्ड धारकों को किया खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर

20 अपात्र राजकीय कर्मचारियों को भी वसूली के नोटिस जारी

झुंझुनूं, झुन्झुनू जिले में अब तक कुल 2077 अपात्र राशनकाडों को राष्ट्रीय खादय सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत GIVE UP अभियान में खाद्य सुरक्षा से निष्कासित किया जा चुका है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि 20 अपात्र राजकीय कर्मचारियों को वसूली नोटिस जारी किये जा चुके हैं। खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के सबंध में निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ऐसे परिवार जिसमें कोई आयकर दाता हो, ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी/अर्द्ध सरकारी / स्वायत्त्तशासी संस्थाओं में कर्मचारी/अधिकारी हो‌ या ऐसा परिवार जिसकी एक लाख से अधिक वार्षिक पारिवारिक आय हो या ऐसा परिवार जिस में किसी सदस्य के पास चार पहिया वाहन हो ऐसे परिवार राष्ट्रीय खादद्य सुरक्षा योजना में अपात्र हैं। ऐसे परिवार खाद्य विनाग के पोर्टल https://food.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक पर आवेदन कर अपना नाम हटवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button