दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के प्रति आम जन में जन जागृति फैलाने के लिए तथा सरकार की आम योजनाओं की जानकारी के लिए सरकार द्वारा रवाना किए गए। मशाल रथ एवं कला जत्था आज दांतारामगढ़ उपखण्ड पर पंहुचा। मशाल रथ एवं कला जत्था का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं कार्यरत अन्य कर्मचारियो द्वारा राजकीय सीनियर विद्यालय दांतारामगढ़ में स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर मशाल रथ एवं कला जल्था द्वारा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजन एवं विद्यालय के बच्चों को दी गई। कला जत्था ने सरकार की योजनाओं को लघुनाटिका के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में ब्लाक प्रभारी श्याम सुन्दर टेलर ट एवं सुरेश कुमार गुर्जर व्याख्याता सहित प्रधानाचार्या अलका ढ़ाका,उपप्रधानाचार्य लक्ष्मी कुमावत, चावण्ड सिंह शिवजीराम, श्रवण कुमार जाट, कविता मीणा, सुनिता मीणा, ललिता कंवर, ललिता सोनी, , सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश सोनी एवं आर पी इन्द्राज द्वारा फूल माला पहनाकर कला जत्था का स्वागत किया गया।