झुंझुनूं, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की झुंझुनू ब्लॉक प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि जून माह में कुल 51 कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 3 कियोस्कों पर अनियमितताए पाई गई। इनमें से एक कियोस्क को स्थाई रूप से बंद करने तथा दो कियोस्कों द्वारा कार्यालय के आदेशों की अवहेलना के कारण शास्ति राशि जमा करवाने के आदेश दिए है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के लिए 6 अलग-अलग टीमें बनाई गई थी।