चुरूताजा खबरपरेशानी

राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में बच्चे के परिजनों ने किया हंगामा

लापरवाही का आरोप

सुजानगढ़ शहर के राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में एक बच्चे के परिजनों ने यह आरोप लगाते हुए गुरूवार शाम को हंगामा कर दिया कि सुबह नौ बजे से केनूला आउट था, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने बार-बार निवेदन के बाद भी उसकी सुध नहीं ली। वहीं हंगामे के बाद पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। मुनी ने बताया कि 10 माह का बच्चा वाहिद अस्पताल में भर्ती है, जिसकी केनूला सुबह से ही आउट थी, पैर में सूजन आने के बाद बार-बार अस्पताल के स्टाफ को कहा गया, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। बच्चे के पिता जावेद ने बताया कि हमने न तो कोई हंगामा किया और न ही कोई धमकी दी। दूसरी ओर अस्पताल के कम्पाउंडर ने विजय कुमार कस्वा ने थानाधिकारी को एक लिखित सूचना देकर बच्चे के परिजनों पर मारपीट व बदश्लूकी के आरोप लगाये हैं। विजय कस्वा ने पुलिस को बताया है कि 10 माह का बच्चा वाहिद पुत्र जावेद निवासी वार्ड न. 22 अस्पताल में भर्ती है। वाहिद के परिजन जावेद, समीर, मुनी आदि मेरे पास आये और कहा कि बच्चे का केनूला नहीं चल रहा है, जिस पर मैंने कहा कि बच्चा छोटा है आप एक बार डॉ. एस.एल. माहिच को चैक करवा दो। इस पर मरीज के परिजन टेबल पीटकर सरकारी दस्तावेजों को हाथ लगाने लगे और हाथापाई पर उतर गये। सुरक्षा गार्ड राजू ने आकर बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की और धमियां देने लगे। जिसके चलते वार्ड में भर्ती अन्य मरीज भी परेशान होने लगे। वहीं लिखित शिकायत के बाद पुलिस जावेद को अपने साथ पुलिस थाने ले गई। वहीं मामले को लेकर पीएमओ डॉ. महेश वर्मा के कार्यालय में भी काफी देर तक समझाईश के प्रयास हुए और बार-बार हंगामा भी हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button